वन्दे भारत पद यात्रा आशुतोष पांडे जो की उत्तर प्रदेश के रहने वाले है के द्वारा 4 दिसम्बर 2022 को आरम्भ की गई थी जो 21 राज्यों से होकर 21000 किलोमीटर का सफर तय करेगी। आशुतोष पांडे जो की एक बिज़नेस हेड की नौकरी को छोड़कर जिसका सालाना पैकेज 10.80 लाख रूपए था इस कार्य मे लगे है। इस यात्रा का उद्देश्य देश को प्रकृति को बचाने के लिए जागरूक करना है जिस तरह इंसान अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए इस धरती का ज्यादा से ज्यादा भोग कर रहा है और इस भोग की वजह से हमारी प्रकृति का जो नाश हुआ है उससे जलवायु परिवर्तन की समस्या हमारे सामने खड़ी हो गई है सरकारे विकास के नाम पर जिस तरह हमारे जंगलो को काट रही है इससे आने वाला समय कितना खतरनाक होगा इसकी कल्पना भी करना असंभव है और इस यात्रा का उदेश्य समाज को प्रकृति को बचाने हेतु जागरूक करके इस खतरे को कम करने पर कार्य किया जा रहा है इस यात्रा के दौरान राज्यों के मंत्रिओ को भी ज्ञापन दिया जा रहा है और साथ मे गांव गांव जाकर लोगो को और सरपंचो को भी जागरूक किया जा रहा है यह हम सब की जिम्मेदारी है की हम अपनी इस प्रकृति को बचाये और प्रकृति के अनुकूल ही अपना जीवन यापन करे। आइये मिलकर अपनी इस धरती को बचाये।