ROGMUKT HARYANA ABHIYAAN
Vedic Global Foundation Charitable Trust is starting a campaign to make Haryana disease free, under which every disease will be solved from its root by providing free medical facilities to the people of the state and working on the causes of diseases. The aim of Vedic Global Foundation is to save Haryana and the country from conspiracies running in the name of medical treatment and it is working with the goal that all people remain healthy and happy. Vedic Global Foundation is working to implement our old system which was there before independence, which used to run with the cooperation of the society and used to benefit the society. Let us together make our state Haryana and the country disease free.
(वेदिक ग्लोबल फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हरियाणा प्रदेश को रोगमुक्त करने के लिए रोगमुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की जा रही है जिसके अंतर्गत प्रदेश वासियों को निशुल्क रूप से चिकित्सा व्यवस्था देकर और बीमारियों के कारणों पर कार्य करके हर बीमारी का जड़ से समाधान किया जायेगा। वेदिक ग्लोबल फाउंडेशन का उद्देश्य हरियाणा व देश को चिकित्सा के नाम पर चलने वाले षड्यंत्रो से बचाना है और सभी लोग स्वस्थ्य रहे निरोगी रहे सुखी रहे इसी लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही है। वेदिक ग्लोबल फाउंडेशन वही हमारी पुरानी व्यवस्था लागू करने पर कार्य कर रही है जो व्यवस्था आजादी से पहले थी जो समाज के सहयोग से चलती थी और समाज को लाभ देती थी। आइये मिलकर अपने प्रदेश हरियाणा और देश को रोगमुक्त बनाये।)